18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के स्वावलंबन से ही राज्य सुदृढ़ होगा

खूंटी : सरकार महिला सखी मंडल(समूहों) के विकास के लिए कटिबद्ध है. मेरा भी मानना है कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी, तब तक राज्य सुदृढ़ नहीं हो सकता है. इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए मैंने मंत्री विवेकानुदान के तहत कुल 122 सखी मंडल को स्वावलंबन मुहैया कराने के लिए प्रति […]

खूंटी : सरकार महिला सखी मंडल(समूहों) के विकास के लिए कटिबद्ध है. मेरा भी मानना है कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी, तब तक राज्य सुदृढ़ नहीं हो सकता है. इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए मैंने मंत्री विवेकानुदान के तहत कुल 122 सखी मंडल को स्वावलंबन मुहैया कराने के लिए प्रति सखी मंडल 15 हजार रुपये, साथ ही विभिन्न रोग से ग्रसित 74 लोगों को इलाज के लिए राशि मुहैया करा रहा हूं.
यह बात गुरुवार को खूंटी में आयोजित राशि वितरण समारोह में राज्य के ग्रामीण मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. आगे उन्होंने कहा कि सखी मंडल के सदस्य राशि का उपयोग छोटे व्यवसाय में करें. परिवार की आमदनी बढ़ायें. बच्चों को शिक्षित करें. तभी लक्ष्य पूरा होगा. शिक्षित एवं स्वावलंबी महिलाएं ही राज्य को एक नयी दिशा दे सकती हैं. मंत्री ने कहा कि सखी मंडलों ने राशि का सदुपयोग किया तो भविष्य में एनआरएलएम के तहत प्रत्येक सखी मंडल को 50 हजार रुपये दिलाने की कोशिश करूंगा. कहा कि व्यवसाय कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है. सीमित संसाधन में ही व्यवसाय को पूरी तन्मयता के साथ करें. सफलता जरूर आप सबों के कदम चूमेगी. कहा कि एक महिला के स्वावलंबी होने से एक परिवार में खुशियां आती है.
फिलहाल झारखंड में एक लाख सखी मंडल का गठन हो चुका है. 2019 तक राज्य में दो लाख सखी मंडल का गठन कर लिया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी पारितोष उपाध्यक्ष ने सरकारी संबंधित योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. एसडीओ प्रणव पाल ने महिलाओं से सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ लेने की अपील एवं मंत्री के द्वारा प्रदत्त राशि के समुचित इस्तेमाल के बाबत विस्तृत जानकारी दी. भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि मंत्री श्री मुंडा ने महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू से सक्रिय हैं.
आज उन्हीं की देन है कि सैकड़ों की संख्या में यहां मौजूद महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिख रही है. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष ज्योतिष भगत, रंदाग नाग ने मंत्री के प्रयासों की सराहना की. संचालन मंजू देवी ने किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर लव चौधरी, अनूप साहू, बिनोद नाग, सुरेश जायसवाल, राजेश महतो, जनार्दन महतो, कैलाश राम, जगदीश गौंझू, लीलू पाहन, सुरेश कुमार, किशु तिवारी, विकास चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें