खूंटी : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने मानव जीवन में उच्च आदर्श की स्थापना की. हर व्यक्ति को उनके बताये रास्ते पर चल कर समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए. हम ऐसा करने में सफल होंगे, तभी प्रभु श्री राम के प्रति सच्ची भक्ति व श्रद्धा होगी.
यह बातें पतरा मैदान में आयोजित मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कही. प्रमुख रूकमिला देवी व बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि सामाजिक मूल्यों को बचाने के लिए हर घर में राम और माता सीता के जैसे पवित्र चरित्र की स्थापना करने की जरूरत है. जब समाज सशक्त होगा, तो क्षेत्र भी समृद्ध होगा. नवमी के जुलूस के बाद बुधवार को सभी महावीरी झंडों को आश्रम मैदान में विराम दिया गया था. गुरुवार को झंडों को वापस लाया गया. ग्रामीण क्षेत्र से स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया, सोसोटोली, बगड़ू सहित अन्य मंडलियां जुलूस के साथ आश्रम मैदान पहुंची. इसके बाद मंडलियों के सदस्यों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विजयी प्रतिभागी को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. केेंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता एवं महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने अतिथियों को पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया. खूंटी के मेन रोड, कर्रा रोड, पिपराटोली, डाकबंगला रोड में झंडा वापसी के क्रम में जुलूस निकला. जिसमें देर रात तक भक्त ताशा की आवाज पर थिरकते रहे. संचालन सौरभ कुमार ने किया.
आयोजन में शामिल लोग : प्रतियोगिता के आयोजन में जितेंद्र कश्यप, आदित्य प्रसाद गुप्ता, ज्योतिष भगत, नकुल भगत, मदन मोहन मिश्र, कृष्णा गुप्ता, भोलानंद तिवारी, कामेश्वर महतो, आदित्य प्रसाद गुप्ता, बाल गोविंद सिंह, कैलाश राम, विकास चौधरी, योगेश वर्मा, पंचू महतो, गणपत चौधरी, आनंद राम, अनूप साहू, ज्योतिष भगत, सचिन शाहदेव, संजय साहू, संजय मिश्र, कृष्णा गौंझू, बिनोद नाग, कृष्णा साहू, सुनील साहू, प्रणव चौधरी, विकास चौधरी, दामोदर प्रसाद , किशोर प्रसाद, गोलू गुप्ता व अन्य सदस्यों का योगदान रहा.