Advertisement
प्रखंड के जलाशय सूखे
सोनाहातू : फरवरी माह में ही राहे प्रखंड के जलाशय सूख गये हैं. पूरे प्रखंड में पानी की काफी किल्लत होने के आसार बन रहे हैं. हालांकि पेयजल के लिए राहे प्रखंड में व्यवस्था की गयी थी, पर एक साल में ही रख-रखाव और मरम्मत के अभाव में पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. प्रखंड […]
सोनाहातू : फरवरी माह में ही राहे प्रखंड के जलाशय सूख गये हैं. पूरे प्रखंड में पानी की काफी किल्लत होने के आसार बन रहे हैं. हालांकि पेयजल के लिए राहे प्रखंड में व्यवस्था की गयी थी, पर एक साल में ही रख-रखाव और मरम्मत के अभाव में पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. प्रखंड के हर पंचायत में तीन-तीन मिनी पानी टंकी बनायी गयी थी. सोलर पैनल एवं बिजली मोटर जलापूर्ति केंद्र में लगाया गया है. ग्रामीणों को फिल्टरयुक्त शुद्ध पेयजल मिल रहा था, पर एक साल में अधिकतर मिनी पानी टंकी बंद पड़े हैं. विभाग इन पानी टंकियों की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है.
समय रहते बंद पड़ी पानी टंकियों को चालू किया जाये तो ग्रामीणों को इस गरमी में पानी की परेशानी से निजात मिल सकती है. राहे स्थित पेयजलापूर्ति केंद्र का डैम भी सूख गया है. इस जलापूर्ति केंद्र से राहे, नावागांव, कटियाडीह, पाठकडीह व गोमदा गांव तक आपूर्ति की जाती है. दोकाद, कोलमा, खाटंगा, लोवाहातू, बोंगाबुरू, गुचीडीह, कोंबो, उराडीह, फुलवार, सिरीडीह आदि गांव में मिनी पानी टंकी बनाये गये हैं.बंद है जलापूर्ति केंद्र कोंताटोली जलापूर्ति केंद्र, पारमडीह केनंद्र, बसंतपूर केंद्र दरहा जलापूर्ति केंद्र.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement