Advertisement
गांव के विकास पर जोर : मंत्री
सोनाहातू. सरकार ने गांवों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. गांव विकसित होगा तो ही राज्य विकसित होगा. गांव में सड़क, बिजली और पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उक्त बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को सोनहातू के नवनिर्मित मॉडल ब्लॉक भवन उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा […]
सोनाहातू. सरकार ने गांवों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है. गांव विकसित होगा तो ही राज्य विकसित होगा. गांव में सड़क, बिजली और पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. उक्त बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को सोनहातू के नवनिर्मित मॉडल ब्लॉक भवन उदघाटन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि 2019 तक राज्य के सभी प्रखंड-अंचल कार्यालय मॉडल भवन में होंगे. जिस उद्देश्य से भवन का निर्माण हुआ है, हम अधिकारी और जनता के तालमेल से ही उसे पूरा किया जा सकेगा. समारोह में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक अमित महतो, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन डीसी मनोज कुमार तथा संचालन बीडीओ रतन सिंह ने किया.
आजसू कमेटी ने दिया धन्यवाद : सोनाहातू में नये प्रखंड-अंचल भवन के उदघाटन किये जाने पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा और पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सुदेश महतो को धन्यवाद दिया है. धन्यवाद देनेवालों में जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप सदस्य बीणा मुंडा, रमेश मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष फणिभूषण मुंडा, गौतम सिंहदेव आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement