Advertisement
राजकिशोर महतो अध्यक्ष संजय प्रसाद बने सचिव
संयुक्त सचिव पद पर ममता सिंह निर्विरोध निर्वाचित खूंटी : खूंटी अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर राजकिशोर महतो विजयी रहे. इन्हें कुल 48 मत मिले जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी कमल राम को 38 मत. इसी पद के एक अन्य उम्मीदवार कौशल शर्मा को 23 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार […]
संयुक्त सचिव पद पर ममता सिंह निर्विरोध निर्वाचित
खूंटी : खूंटी अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर राजकिशोर महतो विजयी रहे. इन्हें कुल 48 मत मिले जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी कमल राम को 38 मत. इसी पद के एक अन्य उम्मीदवार कौशल शर्मा को 23 मत मिले.
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार देवेंद्र कुमार 66 मत लाकर विजयी रहे. जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी भोलानंद तिवारी को 43 मत प्राप्त हुए. सचिव पद के लिए संजय प्रसाद ने 72 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. इनके प्रतिद्वंद्वी बेनीनाथ राम को 37 मत मिले. संयुक्त सचिव पद पर ममता सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं. वहीं कार्यकारिणी समिति के पांच पद पर वरीय अधिवक्ता रमेश जायसवाल 64 मत, भागीरथ राम गौंझू 56 मत, प्रभात तोपनो 55 मत, अमित कुमार 54 मत व बोयारसिंह नाग 52 मत प्राप्त कर विजयी रहे. निर्वाची पदाधिकारी रासबिहारी गौंझू व कृष्ण कुमार भगत ने विजेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement