17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को कृमि नाशक दवा दें

एक से 19 साल के बच्चों को कृमि नाशक दवा जरूर खिलायें सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी स्कूलों में मुफ्त खिलायी जायेगी दवा खूंटी : सदर अस्पताल खूंटी के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एसएस हाइ स्कूल के सभागार में सभा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला अपर समाहर्ता रंजीत […]

एक से 19 साल के बच्चों को कृमि नाशक दवा जरूर खिलायें
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी स्कूलों में मुफ्त खिलायी जायेगी दवा
खूंटी : सदर अस्पताल खूंटी के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एसएस हाइ स्कूल के सभागार में सभा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला अपर समाहर्ता रंजीत लाल ने विधिवत किया.
उन्होंने कहा कि निरोग एवं पुष्ट रहने के लिए एक से 19 साल के बच्चों को कृमि नाशक दवा जरूर निर्धारित अवधि के अंदर सेवन कराना चाहिए. यह दवा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सरकारी व गैर सरकारी तथा निजी स्कूलों में मुफ्त दी जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि कृमि से मुक्ति में ही है बच्चों की शक्ति. नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि पेट में कृमि होने से आप जो खाते हैं, उसका एक हिस्सा कृमि गटक जाता है.
ऐसे में स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. स्वस्थ शरीर को मेंटेन करने के लिए सभी कृमि नाशक दवा का सेवन जरूर करें. सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कृृमि नाशक दवा उपलब्ध है. 15 फरवरी को मॉप-अप राउंड होगा. जिसमें छूट गये बच्चों को उक्त दवा खिलायी जायेगी.
संबंधित बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी जा सके, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डॉ चंद्रशेखर ने अभियान पर विस्तृत प्रकाश डाला. मौके पर एसएस हाइ स्कूल के सभी विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवा खिलायी गयी. संचालन डीपीएम काननबाला तिर्की ने किया.
सभा में मौजूद लोग : कार्यक्रम के मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामरेखा प्रसाद, डॉ अमर मिश्र, इंद्रदेव बैठा, संतोष कुमार, सुनीता दास, प्रीति चौधरी, श्वेता सिंह, हरेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें