Advertisement
रनिया में 86 फीसदी बच्चों को मिला ड्रॉप
रनिया : रनिया प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान में 86 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. पहले दिन 6861 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. रनिया में कुल 7918 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था. पोलियो अभियान की शुरूआत पीएचसी परिसर में प्रमुख सुबोध कंडुलना व चिकित्सा […]
रनिया : रनिया प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान में 86 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. पहले दिन 6861 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. रनिया में कुल 7918 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था. पोलियो अभियान की शुरूआत पीएचसी परिसर में प्रमुख सुबोध कंडुलना व चिकित्सा प्रभारी डाॅ शमीम ने संयुक्त रूप से बच्चे को पोलियो की खुराक देकर की. मौके पर प्रमुख ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के मां-पिता से आनिवार्य रूप से पोलियो का ड्रॉप दिलाने की अपील की. चिकित्सकों की टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोदे, सर्वो, कराकेल, रनिया, हालोम में प्रत्येक बूथों में जाकर पोलियो सेंटर का जायजा लिया. 30 व 31 जनवरी से डोर-टू-डोर पोलियो की खुराक दी जायेगी. अभियान में पीएचसी कर्मी अजय कुमार, डाॅ पंकज कुमार, योगेन्द्र कुमार, बलराम पहान, सुजुश्वर लाल, एएनएम व सहिया सेविकाओं ने अपना योगदान दिया.
सोनाहातू. पीएचसी सोनाहातू में रविवार को प्रमुख रमेश चंद्र लोहरा ने बच्चे को पोलियो की खुराक देकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर प्रभारी जयराम शर्मा, राधेश्याम प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, जीतू सिंह, बिनोद, खंजन महतो, अमित आदि उपस्थित थे. प्रभारी ने बताया कि प्रखंड के 14,666 परिवारों के 16,073 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसमें कुल 126 टीम,12 मोबाइल टीम, 23 सुपरवाइजर, 10 सब सेंटर एवं 277 टीम मेंबर बनाया गया है. कुल 13,928 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement