Advertisement
दशम व जोन्हा के पानी से बनेगी बिजली
जलप्रपातों में छोटे हाइडल पावर प्लांट लगाने की है योजना मोमेंटम झारखंड के लिए निवेशकों के लिए तैयार हैं नौ साइट 415 करोड़ का निवेश होने का अनुमान सुनील चौधरी रांची : दशम, जोन्हा, हुंडरू और सीता फॉल के पानी से अब बिजली बनेगी. राज्य सरकार ने यहां छोटे हाइडल पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव […]
जलप्रपातों में छोटे हाइडल पावर प्लांट लगाने की है योजना
मोमेंटम झारखंड के लिए निवेशकों के लिए तैयार हैं नौ साइट
415 करोड़ का निवेश होने का अनुमान
सुनील चौधरी
रांची : दशम, जोन्हा, हुंडरू और सीता फॉल के पानी से अब बिजली बनेगी. राज्य सरकार ने यहां छोटे हाइडल पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है. फिलहाल, रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में स्थित नौ जलप्रपातों का चयन किया गया है, जहां छोटे हाइडल पावर प्लांट लगाये जा सकते हैं.
राज्य सरकार ने हाइडल पावर प्लांट के लिए साइट क्लीयरेंस आदि का काम पूरा कर लिया है. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों के समक्ष इसे पेश किया जायेगा और उनसे हाइडल पावर प्लांट में निवेश आमंत्रित किया जायेगा. मोमेंटम झारखंड की टीम ने इसकी सूची जारी कर दी है.
छोटे प्लांट एक वर्ष में ही लग जायेंगे
बताया गया कि ये सारे छोटे हाइडल पावर प्लांट हैं, जिसमें निवेश भी कम होगा और कम समय में बन भी जायेगा. छोटे पावर हाइडल पावर प्लांट की बिजली भी सस्ती होती है.
सरकार द्वारा उत्पादित बिजली खरीदने की बात भी कही गयी है. विभाग द्वारा तैयार साइट पर लगभग 415 करोड़ रुपये निवेश होगा. उद्योग विभाग के सूत्रों ने बताया रोड शो के दौरान कई कंपनियों ने छोटे हाइडल पावर प्लांट में निवेश की इच्छा जतायी थी. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान छोटे हाइडल पावर प्लांट के लिए एमओयू होने की संभावना है. गौरतलब है कि अभी झारखंड में केवल एक सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट है. जोझारखंड सरकार के अधीन है. सरकार चाहती है कि निजी क्षेत्र की कंपनियां इसमें निवेश करें. ताकि आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति की जा सके. पावर प्लांट लगाने के लिए उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम में अॉनलाइन आवेदन भी लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement