Advertisement
झारखंडी संस्कृति की पहचान है टुसू मेला
सोनाहातू : सतीघाट टुसू मेला झारखंड की संस्कृति, परंपरा और बलिदान की पहचान है. उक्त बातें रविवार को सोनाहातू के स्वर्णरेखा नदी के तट पर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सतीघाट टुसू मेला में कही. उन्होंने कहा कि सतीघाट को विकसित करने के लिए सरकार ने संज्ञान में लिया है. […]
सोनाहातू : सतीघाट टुसू मेला झारखंड की संस्कृति, परंपरा और बलिदान की पहचान है. उक्त बातें रविवार को सोनाहातू के स्वर्णरेखा नदी के तट पर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सतीघाट टुसू मेला में कही. उन्होंने कहा कि सतीघाट को विकसित करने के लिए सरकार ने संज्ञान में लिया है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के रूप में जो पहल करना होगा किया जायेगा. यहां सड़क को भी दुरुस्त किया जायेगा. यह एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जायेगा. मंत्री ने मेला में घूम कर किसानों से क्षेत्र के विषय में जानकारी ली. पांच परगना का प्रसिद्ध मेला उल्लास के साथ संपन्न हुआ.
मेला में दिखी परंपरा की झलक : मेला में लोग आनंद और खुशी के साथ चौड़ल लेकर आये. लोकगीत और नगाड़े की थाप पर लोग दिनभर झूमते रहे. मेला में पारंपरिक हथियार, कृषि उपकरण, घरेलू सामान, ढोल-नगाड़े, ईख, खिलौने आदि की खूब बिक्री हुई.
मौत का कुआं आकर्षण का केंद्र रहा : सुबह से ही मेला में लोगों की भीड़ आने लगी थी. बारेडीह के तुलसी प्रसाद के द्वारा बनाया मौत का कुआं में सबसे अधिक भीड़ रही. लोग जमशेदपुर के डांस ग्रुप द्वारा किये गये डांस का भी आनंद लिया. जेएसडब्लू ने मेला में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर तथा पांच क्लास तक की लड़कियों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया.
मेला में मौजूद लोग : झमेला समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक अमित महतो, डीएसपी केबी रमण, थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, बीडीओ रतन सिंह, सीओ किरण सोरेन, चिकित्सा प्रभारी जे शर्मा, जिप सदस्य पूर्वी बीणा मुंडा, मोदी विचार मंच के अध्यक्ष धनपति महतो, प्रमुख रमेश लोहरा, उपप्रमुख अनिता देवी, प्रखंड के सभी मुखिया, अतिरिक्त पुलिस बल, लाठी पार्टी आदि मौजूद थे.
मेला के संचालक : मेला के सफल संचालन में संरक्षक भीम सिंह मुंडा, सत्यनारायण सिंह मुंडा, अशोक महतो, गौतम सिंह देव, पूर्व के संरक्षक बेनी माधव सिंह मुंडा, मुखिया मुकूंद सिंह मुंडा के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक ने सहयोग किया.
विजेता पुरस्कृत हुए
खूंटी. रंगरोड़ी मेला में रविवार को चौड़ल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र थे. प्रतियोगिता हजाम के चौड़ल को प्रथम, हरदाग को द्वितीय एवं बड़ाबारू को तृतीय पुरस्कार मिला. मुख्य अतिथि ने सभी को पुरस्कृत किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने रंगरोड़ी स्थित शिवालय को पर्यटन स्थल का दरजा देने की मांग सरकार से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement