सांसद ने स्कूल भवन का उदघाटन किया
तमाड़ : सांसद कड़िया मुंडा ने बुधवार को तमाड़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूल भवन का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा की शिक्षा से ही राज्य व समाज का विकास संभव हो सकता है.
शिक्षा के विकास के लिए बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सचेत रहना होगा. बच्चों कड़ी मेहनत करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी. इस मौके पर तमाड़ राजा महेंद्र नाथ शाहदेव, मुन्नी मिश्रा, मोहन सोनार, गोलक दास अधिकारी, दिलीप सेठ, बिमल पातर, लक्ष्मण मुंडा, समरेंद्र मुखर्जी, विजय मानकी, सुखलाल महतो, अजीत महतो, निजाम, संजु मांझी, मिहिर मोदक व अन्य मौजूद थे.