21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद बेअसर

पिपरवार : नोटबंदी के विरोध में कई विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत भारत बंद कोयलांचल में बेअसर रहा. कोयला खदानों में उत्पादन, ओबी रिमूवल, कोयला ढुलाई व रैक लोडिंग का काम आम दिनों की तरह चला. रोड सेल, बाजार, पेट्रोल पंप, होटल खुले रहे. यात्री वाहनों का परिचालन जारी रहा. बंद समर्थकों का कहीं कोई अता-पता […]

पिपरवार : नोटबंदी के विरोध में कई विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत भारत बंद कोयलांचल में बेअसर रहा. कोयला खदानों में उत्पादन, ओबी रिमूवल, कोयला ढुलाई व रैक लोडिंग का काम आम दिनों की तरह चला. रोड सेल, बाजार, पेट्रोल पंप, होटल खुले रहे. यात्री वाहनों का परिचालन जारी रहा. बंद समर्थकों का कहीं कोई अता-पता नहीं था. सामान्य दिनों की तरह लोगों ने अपनी दिनचर्या पूरी की.
नोटबंदी के असर में कमी : कोयलांचल में नोटबंदी का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. हालांकि छोटे नोटों की कमी से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. पीएनबी व बैंक ऑफ इंडिया की बचरा शाखा में अभी तक पांच सौ के नये नोट नहीं पहुंचने से लोगों में मायूसी है.
दो हजार के नये नोटों से हाट-बाजारों में खरीदारी करना मुश्किल हो गया है. लोग बीच का रास्ता निकालने लगे हैं. सर्वाधिक परेशानी व्यापारियों को हो रही है. छोटे नोट के अभाव में बिक्री प्रभावित होने की बात कह रहे हैं. अधिकांश लोग नोटबंदी के फैसले को सही बताते हुए तात्कालिक परेशानी को झेलने को तैयार हैं. कुछ लोग इस फैसले को जल्दबाजी में बिना तैयारी के लिया गया निर्णय करार दे रहे हैं. सोमवार को बैंक खुलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राहकों द्वारा पुराने नोट जमा करने व खातों से पैसे की निकासी का काम सामान्य रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें