खूंटी : आदिवासी संघर्ष मोरचा, संयुक्त पड़हा महासभा, छोटानागपुर भू-रक्षा सुधार समिति, आदिवासी महासभा के तत्वावधान में सोमवार को बिचना में सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संगा पड़हा राजा सोमा मुंडा ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर यहां के आदिवासी-मूलवासी को विस्थापन एवं पलायन कराने पर तूली हुई है. सरकार की मंशा ठीक नहीं है.
दामु मुंडा व मार्शल बारला ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए सभी लोग दो दिसंबर को झारखंड बंद को जरूर सफल बनायें. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कदापि स्वीकार नहीं होगा. सभा में भोला पहान, चैतन मुंडा, बिनेदिक्त नौरंगी, एसरा आइंद, अमृता मुंडा, दिलवर तिड़ू, जोसेफ धान, जुनास तिड़ू, मनमसीह तिड़ू, इसमाइल तिड़ू, जोसेफ तिड़ू, जोहन पाहन, बिनेदिक होरो, लांगो पाहन, वरदान तिड़ू, सनिका पाहन, एमन गुड़िया व अन्य मौजूद थे.