युवा महोत्सव सह बिरसा जयंती समारोह
खूंटी : युवा शक्ति देश की आत्मा है. प्रगतिशील विचार सामाजिक चेतना में बड़ी भूमिका निभाते हैं. वास्तव में राष्ट्र की प्रगति व समृद्धि युवा शक्ति पर आधारित होती है. यह बात गुरुवार को बिरसा कॉलेज मेंं युवा महोत्सव सह बिरसा जयंती समारोह में प्राचार्य प्रो एन मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि देश के युवा वर्ग की क्षमता व योग्यता में ही समाज व राष्ट्र का निर्माणकारी परिवर्तन संभव है.
इसलिए यह जरूरी है कि युवा शक्ति को बिखरने न दें. परिस्थिति चाहे जो भी हो, उसे एकजुट रखें. व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण कर राष्ट्र की युवा प्रतिभा का उपयोग समाज व राष्ट्र के हित में करें. युवा महोत्सव में कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. नमित कुमार नाग व रोशन के नृत्य को लोगों ने काफी सराहा. विद्यार्थियों ने नागपुरिया गीत पेश कर वाहवाही लूटी. संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया. समारोह में अजीत महतो, केएल सेठ, जयसिंह नाग, चंद्रशेखर भगत, एसएम यादव, राजकुमार गुप्ता, पुष्पा सुरीन, ए तिग्गा, सिंथिया खलखो, घनश्याम मिश्र, विजय प्रधान, कलेश्वर साहू, जेपी सिंह, प्रीतम, जयकांत, अजय, अनुज व अन्य मौजूद थे.