Advertisement
423 ठेका मजदूरों को मिला सीएमपीएफ पासबुक
पिपरवार : अशोक परियोजना ने गुरुवार को 423 ठेका मजदूरों को सीएमपीएफ का पासबुक सौंप कर सीसीएल ने इतिहास रचा है. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की अशोक परियोजना में काम कर चुकी आउटसोर्सिंग कंपनी के कामगारों में खुशी का माहौल है. सीसीएल में पहली बार अशोक परियोजना के ठेकाकर्मियों को सीएमपीएफ पासबुक मिलने से एक नये […]
पिपरवार : अशोक परियोजना ने गुरुवार को 423 ठेका मजदूरों को सीएमपीएफ का पासबुक सौंप कर सीसीएल ने इतिहास रचा है. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र की अशोक परियोजना में काम कर चुकी आउटसोर्सिंग कंपनी के कामगारों में खुशी का माहौल है. सीसीएल में पहली बार अशोक परियोजना के ठेकाकर्मियों को सीएमपीएफ पासबुक मिलने से एक नये अध्याय का शुभारंभ हुआ है.
ऐसी कई अन्य कंपनियां यहां कार्यरत हैं जो कामगारों से सीएमपीएफ का पैसा काट कर सीएमपीएफ ऑफिस में भेजती हैं, लेकिन सीएमपीएफ नंबर व पासबुक के अभाव में इसके लाभ से कामगार वंचित रह जाते हैं. परियोजना पदाधिकारी बीपी सिंह, वरीय कार्मिक अधिकारी भगवान सिंह व जीकेसी कंपनी के मैनेजर देवेंद्र नैने की मौजूदगी में कामगारों के बीच पासबुक का वितरण किया. पासबुक पानेवाले कामगार अब जहां भी काम करेंगे, उनके खाते में सीएमपीएफ की कटौती राशि जमा होती चली जायेगी. जिसका पूरा लाभ संबंधित कामगार को ही मिलेगा. अपने खाते में जमा राशि देख कामगार काफी खुश थे.
उल्लेखनीय बात यह कि पिपरवार क्षेत्र में 1996 से ठेका मजदूरों से सीएमपीएफ की राशि काटी जाती रही है, किंतु यह पहला अवसर है जब उन्हें उनका पासबुक दिया गया. पासबुक पानेवालों में धर्मनाथ उरांव, राजेंद्र महतो, शशि भूषण प्रसाद, मनोज राम, शशि शंकर सिंह, शिवचरण करमाली, रामबालक कुमार, राम कुमार कुशवाहा, संजय कुमार सारो, फागु वेदिया, सोहन उरांव, उपेंद्र गंझू, छठु गंझू, सोनू गंझू, बूटन करमाली, सोमर गंझू, भगवा गंझू, फलेंद्र लोहार, मुंद्रिका गंझू शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement