Advertisement
नहाय खाय आज, सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू
खलारी : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के इस महापर्व की शुरुआत हो जायेगी. महापर्व की तैयारी को लेकर घरों तथा छठ घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. बाजारों में छठ पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी है. सूप तथा दउरा […]
खलारी : सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के इस महापर्व की शुरुआत हो जायेगी. महापर्व की तैयारी को लेकर घरों तथा छठ घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. बाजारों में छठ पूजा सामग्री की दुकानें सजने लगी है.
सूप तथा दउरा बाजारों में बिकने लगे हैं. बाजार में दउरा 350 रुपये तथा सूप 110 तथा टोकरी 120 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. बाजारों में मौसमी फल तथा नारियल, डंभा व अन्य सामग्री मौजूद है. छठ पूजा को लेकर गुरुवार को बाजारों में पूजा सामग्री खरीदने के लिए भीड़ लगी रही.
गुरुवार साप्ताहिक हाट में कद्दू की खूब बिक्री हुई. छठव्रतियों ने महाअनुष्ठान के लिए पवित्रता के साथ गेहूं धोकर सुखाया. पूजा का कोई भी सामग्री जूठा अथवा अपवित्र न हो जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज, मोहन नगर, एसीसी छठ तलाब, दामोदर नदी के कई छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी. करकट्टा, धमधमिया, डकरा तथा सुभाष नगर के छठव्रती दामोदर नदी मेंं सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. वहीं चूरी तथा राय के लोग सपही नदी में छठ व्रत के लिए एकत्र होते हैं.
सजा पूजा बाजार : नेम व निष्ठा का महापर्व छठ को लेकर कोयलांचल में पूजा बाजार सज गया है. छठ व्रतियों ने पूजा सामग्री के साथ जरूरी सामान की खरीदारी गुरुवार से शुरू कर दी है. पीतल बरतन की भी खरीदारी लोगों ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement