21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 395 मरीजों जांच की गयी

कर्रा : गैर सरकारी संस्था स्तंभ, वाइजमैन क्लब ऑफ रांची कैपिटल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा की ओर से गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव कर्रा में लगाया गया. इसमें 395 मरीजों की जांच की गयी. इनमें 175 पुरुष, 160 महिला, व 60 बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य केंद्र […]

कर्रा : गैर सरकारी संस्था स्तंभ, वाइजमैन क्लब ऑफ रांची कैपिटल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा की ओर से गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिनगांव कर्रा में लगाया गया. इसमें 395 मरीजों की जांच की गयी. इनमें 175 पुरुष, 160 महिला, व 60 बच्चे शामिल हैं. स्वास्थ्य केंद्र कर्रा के डॉ अंशुमान शर्मा व डॉ प्रीतिलता ने मरीजों का इलाज किया.
शिविर में रक्तचाप की भी जांच की गयी. शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया व खुजली का इलाज किया गया. शिविर को सफल बनाने में वाइजमैन क्लब ऑफ रांची कैपिटल के अध्यक्ष पीएस घोष, पीके देवघरिया, एसके गिरि, पप्पू जायसवाल, स्तंभ के सचिव कुणाल शर्मा, वीके श्रीवास्तव, वाल्मिकी पांडेय, उदय सिंह, इशा मिंज, छत्रधारी महतो, गिरिधारी महतो, जलेश्वर साहू, रेणु राम, उषा कुमारी, संजय ओहदार, अनुपमा, इंदर, इंदुमति टोपनो, अनीता, सुनीता, उदयराज बड़ाइक, सांसद प्रतिनिधि कर्रा द्वारिका प्रसाद, रामप्रताप देव, अर्जुन बाखला, रेणु राम, एएनएम मधुबाला, मनीष, बिनय, राजेश, जयप्रकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें