17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम कार्यालय को घेरा

पिपरवार : राय की बिजली समस्या को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय का ग्रामीण महिला-पुरुषों ने घेराव किया. खलारी पूर्वी जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ने घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बीओसीएम हनुमान मंदिर से महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य द्वार तक जुलूस के रूप में पहुंची. यहां ग्रामीणों की भीड़ सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने […]

पिपरवार : राय की बिजली समस्या को लेकर सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय का ग्रामीण महिला-पुरुषों ने घेराव किया. खलारी पूर्वी जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी ने घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व किया. बीओसीएम हनुमान मंदिर से महाप्रबंधक कार्यालय मुख्य द्वार तक जुलूस के रूप में पहुंची. यहां ग्रामीणों की भीड़ सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने बिजली संकट से जूझ रहे राय पंचायत में सीसीएल द्वारा बिजली मुहैया कराने की मांग की. कहा कि 10 दिनों से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं.
बिजली नहीं रहने से कई दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. वक्ताओं ने राय-बचरा आने-जाने के लिए छोटे वाहनों का अलग से मार्ग बनाने व राय-बमने पंचायत में सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत समुचित विकास किये जाने की मांग रखी. इस दौरान तख्तियां लिए महिलाएं नारेबाजी कर रहीं थीं. मांग के संबंध में महाप्रबंधक एसएस अहमद को जिप सदस्य ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार 30 दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर 31वें दिन आरसीएम साइडिंग को बंद कर दिया जायेगा. महाप्रबंधक ने बिजली विभाग से बात कर राय के लिए जो भी संभव होगा करने की बात कही.
मौके पर उप प्रमुख खलारी प्रखंड एतवारा महतो, राय मुखिया प्रदीप उरांव, बमने मुखिया बसंती देवी, आशा देवी, शांति देवी, नागेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, मो ऐयाज, टिंकू केसरी, राजा खान, शहनवाज खान, रोशन अग्रवाल, विक्रम सोनी, अनिल सिंह, रामू उरांव, रंजीत केसरी, सुचीत गुप्ता, दुर्गा महतो, इंटेश मद्रासी, भरत राम, छवि सरदार, निकेत चौहान, नासीर अंसारी, द्वारिका केसरी, राजेंद्र महतो, कमलू महतो, विनोद सिंह, अभय सिंह, सुनील सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें