पथ निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल, ग्रामीणों ने काम रोकवाया
गोला : परसाडीह के ग्रामीणों ने पथ निर्माण में अनियमितता को लेकर कार्य ठप करा दिया. इनका कहना है कि सड़क एक ओर बन रही है, दूसरी और उखड़ती जा रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के परसाडीह से खैराजारा तक कालीकरण पथ निर्माण 2.75 किमी तक हिंदुस्तान स्टील वर्क्स लिमिटेड, रांची द्वारा किया जाना है.
इस सीरीज पथ का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, दिनाराम मुमरू, बाबूलाल मुमरू, धनिराम हांस्दा, अमित करमाली, भरतु मुमरू, महादेव मांझी, विनय बेसरा, चिंतु मुमरू, दिलीप मुमरू, जितेंद्र बेसरा, रमेश हांसदा, हरिलाल मुमरू, शंकर मुमरू, मनोज कुमार, कुलदीप कुमार सहित सैकड़ों लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और इसका विरोध करते हुए काम को बंद करा दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि बिना मिक्सिंग किये हुए कम अलकतरा देकर कालीकरण किया जा रहा है. घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के कारण सड़क उखड़ रही है. ग्रामीणों ने विभाग से प्राक्कलन के तहत कार्य कराने और इसकी जांच कराने की मांग की है. कहा है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जायेगा, तब तक कार्य को ठप रखा जायेगा.