Advertisement
महिलाओं को स्वावलंबी बना रही है सोसाइटी : पौलूस सुरीन
तोरपा ग्रामीण पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी की 14वां वार्षिक आम सभा आयोजित तोरपा : तोरपा ग्रामीण पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी का 14वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को भारत माता कल्याण मंडप में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि विधायक पौलूस सुरीन तथा बोर्ड के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आमसभा का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि मुर्गी […]
तोरपा ग्रामीण पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी की 14वां वार्षिक आम सभा आयोजित
तोरपा : तोरपा ग्रामीण पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी का 14वीं वार्षिक आम सभा बुधवार को भारत माता कल्याण मंडप में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि विधायक पौलूस सुरीन तथा बोर्ड के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर आमसभा का उदघाटन किया.
विधायक ने कहा कि मुर्गी पालन कर महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ रहीं हैं, यह अच्छी बात है. उन्होंने पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी के कार्यों की सराहना की. कहा कि टीजीपीएस महिलाओं को मुर्गी पालन के माध्यम से स्वावलंबी बना रही है. आम सभा में वित्तीय वर्ष 2015-2016 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना बनायी गयी.
आम सर्वसम्मति से नये बोर्ड मेंबर का चुनाव भी किया गया. इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मुर्गी पालकों को पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में अलमीरा, द्वितीय पुरस्कार के रूप में साइकिल तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में पंखा दिया गया. प्रथम पुरस्कार झटनीटोली की रजनी हेमरोम, द्वितीय पुरस्कार इलियानी हेमरोम तथा तृतीय पुरस्कार कुदरी की हेरेन आइंद को दिया गया.
मौके पर विभिन्न गांव से आयी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर टीजीपीएस के मैनेजर डॉ दर्शन लांगिया, अध्यक्ष बहामनी भेंगरा, उपाध्यक्ष करमेला हेमरोम, लेखा पाल दिवाकर कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर सुशांतो कुमार नायक सहित झारखंड वूमेन पोल्ट्री कॉपरेटिव फेडरेशन के सीइओ डाॅ पंकज दास, बेचन महतो, जिवेश्वर, गुमला पोल्ट्री कॉपरेटिव सोसाइटी के मैनेजर अखिलेश वर्मा व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन फूलमनी भेंगरा व बहामनी भेंगरा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement