18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में गैंगवार की आशंका

खलारी : खलारी थाना के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट शनिवार को अपराधियों द्वारा हमले में मरनेवालों की संख्या दो हो गयी है. घटनास्थल पर लखन महतो की मौत हो गयी थी. बुधवार को अहले सुबह इस गोली कांड में घायल एक अन्य सीसीएल कर्मी सुरेश गंझू की मौत हो गयी. मौत की खबर कोयलांचल […]

खलारी : खलारी थाना के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट शनिवार को अपराधियों द्वारा हमले में मरनेवालों की संख्या दो हो गयी है. घटनास्थल पर लखन महतो की मौत हो गयी थी. बुधवार को अहले सुबह इस गोली कांड में घायल एक अन्य सीसीएल कर्मी सुरेश गंझू की मौत हो गयी. मौत की खबर कोयलांचल में पहुंचते ही अचानक तनाव व्याप्त हो गया. पूरे क्षेत्र की कोयला ढुलाई बंद करा दी गयी. कुछ लोगों ने डकरा बाजार भी बंद करा दिया.
दोपहर एक बजे खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी व इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद डकरा में दुकानें खुलवाते देखे गये. इधर धमधमिया में शाम तक दुकानें बंद रही. इस कांड के चार दिन बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. हत्याकांड के सिलसिले में सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने पिपरवार का दौरा कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. बाद में उन्होंने पुलिस के साथ बैठक की तथा अब तक की कार्रवाई के बारे में पूछा. जानकारी के अनुसार इस कांड के बाद खलारी-पिपरवार में गैंगवार की अाशंका बढ़ रही है.
पुलिस कई लोगों के मोबाइल नंबर को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के जिम्मेवार जो भी लोग है वे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.
शोक जताया : पिपरवार परियोजना के सीसीएल कर्मी सुरेश गंझू के निधन पर विस्थापितों तथा ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी कॉर्डिनेशन काउंसिल ने शोक व्यक्त किया है.
शोक व्यक्त करनेवालों में विश्वनाथ गंझू, बहुरा मुंडा, बिगन सिंह भोगता, रामलखन गंझू, अमृत भोगता, मुकदर लोहार, बालेश्वर भोगता, सरयू सिंह, नरेश कुमार, रमेसर भोगता, वासदेव गंझू, जीवलाल, बंधन गंझू, प्रभाकर गंझू, पन्नू गंझू व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें