17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ियों से लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

खूंटी : मुरहू पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने पांच सितंबर की रात कूड़ापूर्ति गांव के समीप से अवैध लकड़ियों से लदा एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक में कुल 126 पीस साल के बोटे लदे हैं. जिसका बाजार मूल्य लाखों में है. पुलिस ने मौके पर से ट्रक चालक दिले उरांव (रांची नामकोम […]

खूंटी : मुरहू पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने पांच सितंबर की रात कूड़ापूर्ति गांव के समीप से अवैध लकड़ियों से लदा एक ट्रक को जब्त किया. ट्रक में कुल 126 पीस साल के बोटे लदे हैं. जिसका बाजार मूल्य लाखों में है. पुलिस ने मौके पर से ट्रक चालक दिले उरांव (रांची नामकोम निवासी) को गिरफ्तार किया. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. लकड़ी तस्कर के नाम का उसने खुलासा किया है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उक्त लकड़ियों को अवैध रूप से मुरहू थाना क्षेत्र से तस्करी कर रांची ले जाया जा रहा था.
कैसे मिली सफलता : मुरहू थानेदार बमबम कुमार को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक में लकड़ी तस्करी कर ले जाया जा रहा है. उन्होंने इसकी जानकारी सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाइक को दी.
पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कूड़ापूर्ति के समीप ट्रक को रोकने की कोशिश की. चालक ट्रक लेकर कूड़ापूर्ति के समीप एक कच्ची सड़क से होकर भागने लगा. पर कच्ची सड़क में ट्रक फंस जाने के कारण चालक ट्रक छोड़ कर भागने की कोशिश में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त ट्रक व लकड़ी को वन प्रमंडल खूंटी कार्यालय में रखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें