डकरा : खलारी थाना क्षेत्र के चुरी कॉलोनी में शुक्रवार की रात रामप्रवेश वर्मा की बोलेरो (जेएच 01 एएच-3431) चोरी हो गयी. इस संबंध में खलारी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार तीन दिन से बोलेरो रामप्रवेश वर्मा के घर के बाहर खड़ी थी. श्री वर्मा अपने बड़े भाई राकेश का इलाज कराने मुंबई गये हुए हैं. घर में उनकी मौसी व भतीजा-भतीजी थे.
पिपरवार. थाना क्षेत्र के बचरा बाजारटांड़ निवासी सुदामा सिंह उर्फ भोला सिंह की बोलेरो (जेएच 01एएम-8957) चोरी हो गयी. वहीं राय कोलियरी में घर के बाहर खड़ी बोलेरो (जेएच01 एडब्ल्यू-0686) को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन चालक की नींद खुल जाने के कारण चोर भाग निकले.