Advertisement
मंत्री, डीसी, एसपी ने तैयारी का जायजा लिया
खूंटी : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के 13 अगस्त को उलीहातू आगमन को लेकर बुधवार को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के नेतृत्व में डीसी चंद्रशेखर , एसपी अनीस गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों का एक दल उलिहातू का दौरा किया. मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि राजनाथ सिंह का खूंटी जिला आना गौरव की बात है. […]
खूंटी : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के 13 अगस्त को उलीहातू आगमन को लेकर बुधवार को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के नेतृत्व में डीसी चंद्रशेखर , एसपी अनीस गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों का एक दल उलिहातू का दौरा किया. मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि राजनाथ सिंह का खूंटी जिला आना गौरव की बात है.
वे स्थानीय लोगों की भावनाओं की कद्र कर व्यस्ततम समय के बीच भी यहां आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इस बात का ख्याल रखे कि तैयारी में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो. मंत्री सहित अधिकारियों ने उलिहातू स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल सहित हेलीपेड की जगह, सुरक्षा के इंतजाम आदि बिंदुओं की समीक्षा की. कीताहातू जहां दोपहर में राजनाथ की सभा होगी, वहां भी निरीक्षण किया गया. मंच आदि भव्य बनाने का निर्देश दिया गया. उलिहातू में गत लंबे समय से विद्युतापूर्ति ठप थी. तकनीकी खराबी को दूर करने का काम शुरू हो गया है.
मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम में जिला से 15 हजार पार्टी कार्यकर्ता व जनता की भाग लेंगे. उनके बैठने व अन्य सुविधाआें को भी ख्याल रखेंगे. मौके पर एसडीओ नीरजा कुमारी व अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement