Advertisement
पुरनाडीह के विस्थापितों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा
डकरा : विस्थापितों के आंदोलन के कारण पिछले तीन माह से बंद पुरनाडीह कोयला खदान का काम एक-दो दिन में चालू हो सकता है. मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर विस्थापितों व प्रभावितों ने अप्रैल माह से ही पुरनाडीह कोयला खदान का काम बंद करा रखा है. महाप्रबंधक केके मिश्र और पुरनाडीह पीओ पीसी […]
डकरा : विस्थापितों के आंदोलन के कारण पिछले तीन माह से बंद पुरनाडीह कोयला खदान का काम एक-दो दिन में चालू हो सकता है. मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर विस्थापितों व प्रभावितों ने अप्रैल माह से ही पुरनाडीह कोयला खदान का काम बंद करा रखा है.
महाप्रबंधक केके मिश्र और पुरनाडीह पीओ पीसी केवट के प्रयास से खदान के बिल्कुल नजदीक आ चुके 110 मकान को हटा कर उन्हें मुआवजा दिया जानेवाला चार करोड़ की राशि का चेक बन कर एनके मुख्यालय भेज दिया गया है. यही नहीं खदान के जद में आने वाले गैर मजरुआ जमीन का सत्यापन भी हो चुका है. दो साल से हेंजदा गांव की जमीन का मामला भी सुलझा लिया गया है.
शुक्रवार से ग्रामीणों के बीच चेक बांटने का काम शुरू करने के साथ-साथ शनिवार से खदान में कोयला उत्पादन का काम भी शुरू किया जा सकता है. इस संबंध में पीओ पीसी केवट ने प्रभात खबर को बताया कि ग्रामीणों की वाजिब मांग को पूरा किया गया है. 110 के अलावा और भी मकानों का मुआवजा दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement