Advertisement
खूंटी के रियाडा बिल्डिंग खंडहर होने की कगार पर
खूंटी : रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के द्वारा खूंटी के कचहरी के समीप बना रियाडा बिल्डिंग विभागीय उपेक्षा के कारण खंडहर होने की कगार पर है. इस भवन में कुल 16 दुकानें हैं. जानकारी के मुताबिक वर्ष 1980 में इस भवन का निर्माण संबंधित विभाग ने कराया था. इसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को दुकानें […]
खूंटी : रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के द्वारा खूंटी के कचहरी के समीप बना रियाडा बिल्डिंग विभागीय उपेक्षा के कारण खंडहर होने की कगार पर है. इस भवन में कुल 16 दुकानें हैं.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 1980 में इस भवन का निर्माण संबंधित विभाग ने कराया था. इसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को दुकानें किराया में देकर उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराना था. 14 ऐसी दुकानें हैं जिन्हें लोगों ने किराया पर लेकर दूसरों को किराया पर दे दिया है.
दुकानदारों के मुताबिक परिसर पूरी तरह खराब गाड़ियों से भरा पड़ा है. जिससे रियाडा बिल्डिंग की दुकानों में कोई रौनक नहीं है. कोई ग्राहक इसके कारण यहां की दुकानों में खरीदारी करने आना नहीं चाहता. जिससे दुकानदारों का व्यवसाय मंदी पर है.
दुकानदार कहते हैं कि जर्जर भवन में लोग सुरक्षा को लेकर भी नहीं आते. न जाने बिल्डिंग की छत कब गिर जाये. जर्जर भवन की मरम्मत को लेकर दुकानदारों ने कई बार विभाग के रांची दफ्तर में शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
30 वर्ष पुरानी है बिल्डिंग
भवन के तीस वर्ष से ज्यादा हो गये. बावजूद विभाग ने इसकी मरम्मत एक बार भी करना जरूरी नहीं समझा. नतीजतन सभी दुकानों की हालत जर्जर है. छत के प्लास्टर टूट कर गिर रहे हैं. दीवारों में भी दरार है. मौजूदा हालात को दूर नहीं किया गया है तो निकट भविष्य में कोई भी बड़ी घटना घट सकती है. परिसर में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. शौचालय भी नहीं बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement