21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विकास का शपथ लें: जयप्रकाश

रामगढ़ : रामगढ़ जिला के सर्वागीण विकास के लिए हम सब को मिलजुल कर शपथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है. उक्त बातें रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बाजार टांड़ स्थित सिद्धो-कान्हू मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कही. श्री पटेल ने कहा कि रामगढ़ […]

रामगढ़ : रामगढ़ जिला के सर्वागीण विकास के लिए हम सब को मिलजुल कर शपथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है. उक्त बातें रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा बाजार टांड़ स्थित सिद्धो-कान्हू मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कही.

श्री पटेल ने कहा कि रामगढ़ जिला में भी विकास कार्य युद्ध स्तर पर किये जायेंगे. सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में आयोजित मुख्य प्रशासनिक कार्यक्रम में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने झंडोत्तोलन किया.

झंडोत्तोलन से पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री जयप्रकायश भाई पटेल ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया. उनके साथ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद भी थे. मुख्य समारोह में कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार महतो व कमल बगड़िया ने किया.

मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को दी गयी सलामी : सिद्धो-कान्हू जिला मैदान में ध्वजारोहण के बाद पुलिस बल, एनसीसी (छात्र व छात्र) समेत छात्र-छात्राओं ने परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

मार्च पास्ट की सलामी मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने ली. मार्च पास्ट में आइआरबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनसीसी के छात्र व छात्र कैडेट स्काउट के कैडेट समेत गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल, रामगढ़ उच्च विद्यालय कोयरी टोला, शिशु ज्ञान मंदि, राजकीय मध्य विद्यालय कोयरी टोला, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, ज्ञान मंदिर पारसोतिसया, श्रीकृष्ण विद्या मंदिर, डिवाइन ओंकार मिशन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गयी : जिला मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयी. वन विभाग, डीआरडीए, सर्व शिक्षा अभियान समेत कई विभागों द्वारा वाहनों पर झांकियां बना कर गणंतत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित की गयी. समारोह में जिदंल स्टील एंड पावर लिमिटेड बलकुदरा पतरातू द्वारा प्रदर्शित झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं.

छात्र-छात्राओं को मंत्री ने किया पुरस्कृत : गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्तमान शिक्षा व्यवस्था विषय को लेकर शिक्षा विभाग ने वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सीनियर वर्ग में मुस्कार परवीन, ज्योति कुमारी, जूनियर वर्ग में आरती कुमारी व ब्यूटी कुमारी को मंत्री जयप्रकाश भाई ने पटेल ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें