Advertisement
वितरण में आयेगी पारदर्शिता
कर्रा : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए प्रखंड के किसान भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने बायोमेट्रिक सिस्टम से […]
कर्रा : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए प्रखंड के किसान भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया.
उन्होंने कहा कि खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन वितरण करने का निर्देश दिया है. इससे न सिर्फ लाभुक को फायदा होगा, बल्कि राशन दुकानदार को भी काफी लाभ होगा. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को अपना बैंक खाता व मोबाइल नंबर विभाग के पास जमा करने की अपील की.
इससे लाभुकों को राशन से संबंधित सभी जानकारी उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी. बायोमेट्रिक पद्धति के लागू होने से दुकानदार रजिस्टर मेंटेन करने से बचेंगे. उपायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि इपॉस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट सिस्टम) में सभी डाटा संधारित रहेगी. जिसका प्रिंट दो कॉपी में निकलेगा. उसकी एक कॉपी रखना अनिवार्य है. लाभुक अपनी इच्छा अनुसार 60 दिनों के अंदर अपने राशन का उठाव कर सकेंगे.
आपूर्ति निदेशक संजय कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आयेगी. एसडीओ नीरजा कुमारी ने दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने सहायक अवश्य नियुक्त कर लें और उनके आधार को इपॉस में अवश्य अपलोड कर लें.
धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कश्यप, प्रखंड प्रमुख रोयल बखला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश वर्मा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष कैलाश राम महतो, उपाध्यक्ष रामध्यान सिंह, सांसद प्रतिनिधि द्वारिका प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि खूंटी घुरन महतो, तोरपा विधायक प्रतिनिधि मकसूद अंसारी, सुरेंद्र केशरी, विष्णु प्रसाद सोनी, खिलेश्वर गोप के अलावे 79 डीलर के साथ सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement