बुंडू : बुंडू स्थित ऐदलहातु सूर्य मंदिर प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय टुसू मेला शुरू हुआ. मेले में पांच परगना के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोग समूह बना कर आकर्षक चौड़ल के साथ शामिल हुए.
प्रथम पुरस्कार कुजियामा अड़की, द्वितीय पुरस्कार आचुडीह तमाड़ व तृतीय पुरस्कार गितिलडीह बुंडू को दिया गया. इसके अलावा अन्य टीमों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मेले में मुख्य अतिथि विधायक राजा पीटर के अलावा जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, विकास कुमार मुंडा, विनय सिंह मुंडा, धनंजय स्वासी, रामदुर्लभ सिंह मुंडा, चंडी कुमार सिंह मुंडा, गिरिश महतो व प्रमुख गोरांग मुंडा सहित अन्य शामिल थे. इधर, झारखंड पार्टी के प्रताप सिंह मुंडा के नेतृत्व में सहायता शिविर लगाया गया.