Advertisement
कामगारों को बंधक बना कर केबल की चोरी
खलारी : कामगारों को बंधक बना कर अपराधी केडीएच सब स्टेशन से 40 मीटर केबल काट ले गये. घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने केडीएच सबस्टेशन में धावा बोल कर ड्यूटी पर तैनात तीन कामगार स्विच मैन अशोक महतो, मंगल किशोर पांडेय व जगदीश […]
खलारी : कामगारों को बंधक बना कर अपराधी केडीएच सब स्टेशन से 40 मीटर केबल काट ले गये. घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने केडीएच सबस्टेशन में धावा बोल कर ड्यूटी पर तैनात तीन कामगार स्विच मैन अशोक महतो, मंगल किशोर पांडेय व जगदीश ठाकुर को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया.
उनका हाथ बांध कर जमीन पर लिटा दिया. इसके बाद अपराधी सब स्टेशन के अंदर से करीब 40 मीटर केबल काट लिये. लगभग चार घंटे तक आराम से केबल को छील कर उसमें से कीमती तार ले गये. जाने से पहले अपराधियों ने कामगारों को कमरे में बंद कर दिया. सुबह होने पर दूसरे कामगार आये, तो दरवाजा खोला. सुबह पांच बजे घटना की सूचना प्रबंधन तथा सीआइएसएफ को दी गयी. एनके एरिया के परियोजनाओं में लगातार तीसरे दिन इस तरह की घटना से खदान में रात में काम करनेवाले कामगार दहशत में है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुरनाडीह व रोहिणी में अपराधी कामगार व सुरक्षा गार्ड को बंधक बना कर केबुल लूट ले गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement