Advertisement
एक पेड़ काटें, तो 10 पेड़ लगा कर उसकी भरपाई करें
खूंटी : जल संरक्षण के लिए वनों का होना जरूरी है. 30 साल पहले जिला में काफी वर्षा होती थी. जबकि आज क्षेत्र वर्षा की कमी से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण वनों का सफाया होना. यह बातें सांसद कड़िया मुंडा ने खूंटी के कचहरी मैदान में गुरुवार को वन प्रमंडल खूंटी द्वारा आयोजित […]
खूंटी : जल संरक्षण के लिए वनों का होना जरूरी है. 30 साल पहले जिला में काफी वर्षा होती थी. जबकि आज क्षेत्र वर्षा की कमी से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण वनों का सफाया होना.
यह बातें सांसद कड़िया मुंडा ने खूंटी के कचहरी मैदान में गुरुवार को वन प्रमंडल खूंटी द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि वन संरक्षण समय की आवाज है. समय रहते वनों की वृद्धि नहीं हुई, तो इसका दुष्परिणाम जल्द लोगों को भोगना पड़ेगा.
सांसद ने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़े, तो एक पेड़ काटे पर इसकी भरपाई 10 पेड़ लगा कर करें. आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी वनों का होना बेहद जरूरी है. जड़ी-बूटी जंगलों में ही पायी जाती है.
श्री मुंडा ने कहा कि वन भूमि कहीं भी हो, वहां वनों का होना हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए. डीसी चंद्रशेखर ने कहा कि अगर आपने अपने घर में एक पेड़ लगाया हो, तो आजीवन आप उस पेड़ को लेकर याद किये जाते रहेंगे. धरती से जुड़े रहने का सबसे बड़ा मर्म पर्यावरण को सदैव हरा-भरा रखना है. इस बाबत जन-जन तक जागरूकता पहुंचाने की जरूरत है. डीएफओ एके गुप्ता ने वनों के महत्व पर प्रकाश डाला.
कहा कि झारखंड को वनों के प्रदेश के नाम से ही जाना जाता है. खूंटी वन प्रमंडल में इस बार 3.5 लाख जबकि जिला में सवा लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 31 जुलाई तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. इससे पूर्व सांसद श्री मुंडा ने कचहरी मैदान के किनारे पौधा लगा कर यहां पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. रेंजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कचहरी मैदान के किनारे खाली पड़ी जमीन पर करीब 50 फलदार पौधे लगाये जायेंगे
कार्यक्रम का संचालन सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाइक ने किया. मौके पर एसडीओ नीरजा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ विनोद उरांव, रेंजर तमाड़ संजय बहादुर, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, संजय साहू, भीम सिंह मुंडा, संजय मिश्र, ज्योतिष भगत, उमाकांत प्रामाणिक, आमोद पांडेय, रामचंद्र शर्मा, सज्जाद अंसारी, शशिभूषण सिंह, केदार राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement