18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने देखी माता-पिता की शादी

बगैर शादी के वर्षों से एक साथ रह रहे सेनेगुटू व पतराटोली के 21 युवक-युवतियों की निमित्त संस्था ने सामूहिक शादी करायी. इनमें कई ऐसे भी थे, जिनके 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे हैं. समारोह में आये बच्चे अपने माता-पिता की शादी देख काफी खुश थे. खूंटी : निमित्त संस्था द्वारा लिव इन […]

बगैर शादी के वर्षों से एक साथ रह रहे सेनेगुटू व पतराटोली के 21 युवक-युवतियों की निमित्त संस्था ने सामूहिक शादी करायी. इनमें कई ऐसे भी थे, जिनके 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे हैं. समारोह में आये बच्चे अपने माता-पिता की शादी देख काफी खुश थे.
खूंटी : निमित्त संस्था द्वारा लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे सेनेगुटू व पतराटोली गांव के 21 युवक-युवतियों की शादी रविवार को उनके रीति-रिवाज के मुताबिक करायी गयी. आयोजन टाउन हॉल में हुआ.
आयोजन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी सहयोग दिया. सामूहिक शादी को लेकर पूरे दिन टाउन हॉल में उत्सव सा नजारा बना रहा. सुबह सभी जोड़े टाउन हॉल पहुंचे. संस्था की ओर से उन्हें दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाया गया. मंडप सजी.
सबसे पहले तीन ईसाई जोड़ों का विवाह रेव्ह एनेम डोढराय मुंडा ने करायी. फिर पाहनों ने 18 जोड़ों का विवाह सरना रीति से कराया. विवाह के उपरांत संस्था की ओर से सामूहिक दावत व जोड़ों को उपहार दिया गया. मौके पर एसडीओ नीरजा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, जिला अवर निबंधक घासी राम पिंगुवा, सीडीपीओ बिंदु, डीपीआरओ रोहित कुमार, रणधीर कुमार, अनिल कुमार, रंजीत पांडेय, जगतपति साहू, जितेंद्र कश्यप, डॉ निर्भय, धीरज कुमार, किशोर मंत्री, राजेश्वर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इन जोड़ों का हुआ विवाह
लदूरा लोहरा संग बबीता कैथा, सागर पूर्ति संग सरिता नाग, जसुवा टूटी संग रानी टूटी, विक्रम पूर्ति संग रूपनी पूर्ति, नारायण पूर्ति संग छिदनी पूर्ति, गोला महली संग पुष्पा महली, गोगा प्रधान संग एलिसिबा प्रधान, संजय टूटी संग पंगेला टूटी, लखीराम पाहन संग प्रियंका पाहन, राजेश महतो संग सुमित्रा देवी, फूलचंद महतो संग सुमित्रा देवी, बीरेंद्र महतो संग विनीता देवी, समीर मुंडा संग कितनी देवी, गोगा मुंडा संग बहामनी मुंडाइन, बुकन मुंडा संग सामी मुंडाइन, सुखराम मुंडा संग बाबी देवी, सोमा मुंडा संग बिरसी देवी, फागु मुंडा संग रोपनी देवी, लोहर सिंह मुंडा संग सनियारो देवी, बुड़न मुंडा संग बिरसी देवी, राम मुंडा संग मुनिका मुंडाइन.
संस्था का प्रयास सराहनीय : सिन्हा
समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवतियों की विधिवत शादी करा कर निमित्त संस्था ने सराहनीय कार्य किया है. उक्त जोड़ों को सामाजिक व कानूनी पहचान दिलाने की पहल की है. अब समाज इन जोड़ों को विधिवत पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें