बाजारटांड़ स्थित एक दुकान में खाद्यान्न के भंडारण की जांच
खूंटी : एसडीओ नीरजा कुमारी ने शनिवार को बीडीओ नमिता बाखला, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जोखन शेख व पणन सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति दिलीप दास के साथ खूंटी के बाजारटांड़ स्थित रामचंद्र साव की दुकान में छापेमारी की. दुकान में दाल, चीनी व तेल के भंडारण की जांच की गयी.
व्यवसायी ने बताया कि वह थोक व खुदरा में दाल, चीनी व खाद्य तेल की बिक्री करते हैं. एसडीओ ने थोक विक्रेता से संबंधित कागजात की मांग की है. उन्होंने बताया कि कागजात की जांच के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि थोक विक्रेता दाल, चीनी व तेल का भंडारण 50-50 क्विंटल से अधिक न करें, अन्यथा कार्रवाई होगी.