Advertisement
बिरसा के आदर्श अपनाना ही श्रद्धांजलि
बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अधिकारियों ने किया माल्यार्पण, कहा खूंटी : बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर डीसी चंद्रशेखर, एसपी अनीस गुप्ता, एसडीअो नीरजा कुमारी व अन्य अधिकारी गुरुवार को अड़की के उलीहातू पहुंचे. यहां अधिकारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर डीसी ने कहा कि बिरसा मुंडा के आदर्शों […]
बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अधिकारियों ने किया माल्यार्पण, कहा
खूंटी : बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर डीसी चंद्रशेखर, एसपी अनीस गुप्ता, एसडीअो नीरजा कुमारी व अन्य अधिकारी गुरुवार को अड़की के उलीहातू पहुंचे. यहां अधिकारियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर डीसी ने कहा कि बिरसा मुंडा के आदर्शों को जीवन में अंगीकृत करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उन्होंने कहा कि अड़की प्रखंड का समुचित विकास करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. एसपी अनीस गुप्ता ने कहा कि बिरसा मुंडा अपने आदर्शों के कारण ही जन-जन के जेहन में बसे हैं.
ऐसे महापुरुष को वे शत-शत नमन करते हैं. अधिकारियों के उलीहातू दौरे को लेकर संबंधित क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. अधिकारियों के आने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पूरे दिन लोगों की भीड़ जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement