Advertisement
सोनाहातू : मॉनसून से पहले कूप निर्माण पूरा करें
सोनाहातू. सोनाहातू उपप्रमुख अनिता देवी ने गुरुवार को बारेंद्रा और हारिण पंचायत का दौरा कर मनरेेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा सिंचाई कूपों को माॅनसून के पहले पूर्ण करने को कहा. कूपों में काम बंद करने के आदेश के बाद धंसने की स्थिति बन रही थी. उपप्रमुख ने कुएं को धंसने से बचने के लिए […]
सोनाहातू. सोनाहातू उपप्रमुख अनिता देवी ने गुरुवार को बारेंद्रा और हारिण पंचायत का दौरा कर मनरेेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा सिंचाई कूपों को माॅनसून के पहले पूर्ण करने को कहा. कूपों में काम बंद करने के आदेश के बाद धंसने की स्थिति बन रही थी. उपप्रमुख ने कुएं को धंसने से बचने के लिए तुरंत उपाय करने को कहा. हारिण पंचायत में कई डोभा निर्माण कार्य को भी निरीक्षण किये.
पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को डोभा निर्माण में तेजी लाने को कहा. निर्देश दिया कि डोभा निर्माण सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित न रखें.
डोभा की उपयोगिता भी साबित हो, ऐसी जगहों में डोभा बनायें. उपप्रमुख ने रामू सिंह मुंडा, गंगाधर सिंह मुंडा, जंगल सिंह मुंडा, लक्ष्मी सिंह मुंडा, शीतला देवी आदि के खेत में चल रहे मनरेगा योजना का निरीक्षण किये. हारिण गांव में ईंट खजंजा सड़क को पूरा करने का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालय करमटांड़ के अधूरे निर्माण की शिकायत ग्रामिणों ने की. दौरे में हारिण पंस सदस्य धरनी देवी, विश्वनाथ महतो व दोनों पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement