Advertisement
डोभा का निर्माण समय सीमा के अंदर करें : एसडीओ
खूंटी : एसडीओ नीरजा कुमारी ने मंगलवार को मुरहू प्रखंड के पंचायत बिचना में मनरेगा के तहत बन रहे डोभा, सिंचाई कूप, इंदिरा आवास, गौशाला निर्माण की समीक्षा के लिए संबंधित क्षेत्र का भ्रमण किया. ग्राम गम्हरिया में निर्माणाधीन डोभा लाभुक जादु सोकरा, चामनी देवी, अभिषेक केरकेट्टा, सुनीता देवी के डोभा का निरीक्षण किया. एसडीओ […]
खूंटी : एसडीओ नीरजा कुमारी ने मंगलवार को मुरहू प्रखंड के पंचायत बिचना में मनरेगा के तहत बन रहे डोभा, सिंचाई कूप, इंदिरा आवास, गौशाला निर्माण की समीक्षा के लिए संबंधित क्षेत्र का भ्रमण किया. ग्राम गम्हरिया में निर्माणाधीन डोभा लाभुक जादु सोकरा, चामनी देवी, अभिषेक केरकेट्टा, सुनीता देवी के डोभा का निरीक्षण किया. एसडीओ ने डोभा का निर्माण का कार्य हर हाल में 30 मई तक पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ बिचना सरना टोली पहुंची, जहां उन्होंने रामा स्वांसी के सिंचाई कूप का निरीक्षण किया. पाया कि कूप में पत्थर जोड़ाई का कार्य चल रहा है. जिसे वर्षा से पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया.
एक अन्य लाभुक लक्ष्मी का कूप निर्माण पूर्ण स्थिति में पाया गया. एसडीओ ने धीरज प्रधान व सीता देवी के इंदिरा आवास निर्माण की जांच की. जिसमें प्लास्टर का कार्य अपूर्ण पाने पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. एक अन्य जानकारी के मुताबिक डीसी की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित बैठक हुई. जिसमें 30 मई तक माह मई-16 का खाद्यान्न वितरण के लिए सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया.
अयोग्य राशन कार्ड के सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर टीम का गठन कर जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 30 मई तक स्वेच्छा से अयोग्य कार्डधारी को राशन कार्ड जमा करने का निर्देश दिया गया. गठित टीम द्वारा सत्यापन के क्रम में अयोग्य कार्डधारी पाये जाने पर प्राथमिकी करने की बात कही गयी. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत अाच्छादित परिवारों के मुखिया या सदस्यों के मोबाइल नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement