दुकानें सुबह से बंद रही, हाट-बाजार नहीं लगे
छात्र सोमू के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया गया था बंद
बुंडू. पीपीके कॉलेज के छात्र सोमू के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को आहूत बुंडू बंद का व्यापक असर देखा गया. दुकानें सुबह से ही बंद रही. हाट-बाजार नहीं लगे.
बुंडू बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं चले. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहे लेकिन उपस्थिति नगण्य रही. बंद का आह्वान करनेवाले छात्रों ने सुबह रैली निकाल कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. रैली टांगरटोली से निकलकर नवरात्रिटोली, मसजिद टोली, अस्पताल टोली, चौक बाजार, सुभाष चौक, थाना रोड, धुर्वा मोड़ होते बिचकाटोली तक गयी. बंद शांतिपूर्ण रही.