असंगठित बेरोजगार श्रमिक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
सिल्ली : सिल्ली में हो रहे मॉडल प्रखंड भवन का निर्माण कार्य मजदूरों ने सोमवार को बंद रखा. जानकारी के अनुसार, कार्य देख रहे मुंशी ने सोमवार को कुछ लोगों को काम पर रखा और बाकी को कार्य से दूर रखा.
इस पर बाकी मजदूर भड़क गये. उनका कहना था कि काम या तो सभी मिल कर करेंगे या फिर आज काम नहीं होगा. इसके बाद सभी मजूदरों ने काम बंद कर दिया. मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि यहां न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है. रेजा को 122 रुपये, कुली को 150 तथा मिस्त्री को 220 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है.
भुगतान के समय किसी प्रकार का हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान भी नहीं लिया जाता. इस संबंध में काम करा रहे मुंशी से कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके पास भुगतान से संबंधित कोई भी रजिस्टर नहीं है.
ठेकेदार भी आकर भुगतान करते हैं. इधर, असंगठित बेरोजगार श्रमिक संघ सिल्ली के महामंत्री रमजान मोमिन ने मामले की जांच करने व मजदूरों को उचित मजदूरी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसकी अनदेखी करने पर प्रखंड कार्यालय के समक्ष मजदूर धरना देंगे.