17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसहयोग से रुकेगी बिजली चोरी

कार्यक्रम. विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर में जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा डीआरडीए सभागार में मंगलवार को आयोजित विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर में लोगों से बिजली की बचत करने बिजली चोरी रोकने की अपील की गयी. उपभोक्ताअों के अधिकार व दायित्व की भी जानकारी दी गयी. खूंटी : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस […]

कार्यक्रम. विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर में जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा
डीआरडीए सभागार में मंगलवार को आयोजित विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर में लोगों से बिजली की बचत करने बिजली चोरी रोकने की अपील की गयी. उपभोक्ताअों के अधिकार व दायित्व की भी जानकारी दी गयी.
खूंटी : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एनएन तिवारी ने कहा कि जब तक हम बिजली की बचत नहीं करेंगे, इसकी चोरी नहीं रोकेंगे, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में कोई सुधार संभव नहीं है.
जस्टिस तिवारी नियामक आयोग के मार्गदर्शन में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित उपभोक्ता जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिजली का अपव्यय व चोरी सबसे गंभीर समस्या है और इस पर रोक विभाग या सरकार के भरोसे नहीं हो सकता. इसके लिए जन सहभागिता जरूरी है.
जस्टिस तिवारी ने कहा कि बिजली की चोरी करनेवाले तो चोरी कर लेते हैं, लेकिन इसका खमियाजा अन्य उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है.
उनके द्वारा जितनी बिजली चोरी की जाती है, उसका बिल भी दूसरे उपभोक्ताओं को भरना पड़ता है. उन्होंने लोगों से विद्युत संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाने की भी अपील की. कार्यक्रम का संचालन एके मेहता ने किया. मौके पर आयोग सदस्य एलजी कामथ, जयंत प्रसाद, खूंटी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, सुरेंद्र मिश्र, डॉ शैलेंद्र नाथ शाहदेव, गोपाल मांझी, बासुदेव शाह, विकास चौधरी, मनोज कुमार सहित विभाग के अभियंता, अधिकारी व आम लोग उपस्थित थे.
एलइडी के उपयोग से बिजली की बचत : सुनील वर्मा
विषय प्रवेश कराते हुए नियामक आयोग के सदस्य सुनील वर्मा ने कहा कि झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग न तो सरकार का और न ही बिजली बोर्ड का कोई विभाग है. यह एक स्वतंत्र आयोग है. जिसका गठन 2003 के अधिनियम के तहत किया गया है. उसका उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना है. उन्होंने बिजली की बचत के लिए एलइडी का उपयोग करने पर बल दिया.
शिकायत दर्ज करायें : राजेश
विद्युत उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजेश दुबे ने उपभोक्ताओं के अधिकार व दायित्व की जानकारी दी. कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए इस फोरम का गठन किया गया है. कोई भी उपभोक्ता वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके लिए फोन नंबर 9199431431 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने नया कनेक्शन लेने, कनेक्शन काटने, बिल भुगतान संबंधी परेशानी सहित अन्य मामलों के संबंध में जानकारी दी.
उपभोक्ताअों ने बतायी समस्याएं
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपभोक्ताओं से उनकी समस्याओं के बारे में आयोग के अधिकारियों ने जानकारी ली. भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजा जा रहा है. उन्होंने इसमें सुधार करने व बिजली बिल माफ करने की मांग की. झाविमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि नियामक आयोग की योजनाएं धरातल पर नहीं उतरती. आज भी दर्जनों राजस्व गांव में बिजली नहीं है. ट्रांसफारमर लंबे समय से जले हैं. भाजपा नेता कृपसिंधु बेहरा, अरुण कुमार साबू सहित अन्य ने भी समस्याअों का जिक्र किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें