Advertisement
जिले के 31443 लाभुकों को पेंशन का भुगतान
खूंटी : जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 31 हजार 443 लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. सभी लाभुकों के बैंक खाते में इस वर्ष फरवरी तक की पेंशन की राशि जमा करा दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा, नि:शक्त व राज्य वृद्धावस्था […]
खूंटी : जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिले के 31 हजार 443 लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. सभी लाभुकों के बैंक खाते में इस वर्ष फरवरी तक की पेंशन की राशि जमा करा दी गयी है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा, नि:शक्त व राज्य वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान किया जाता है. वृद्धा पेंशन में 80 साल के ऊपर के वृद्ध को प्रतिमाह 700 रुपये जबकि इससे नीचे के उम्र के वृद्धों को 600 रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उक्त अन्य पेंशन में प्रतिमाह 600 रुपये की राशि दी जाती है.
खूंटी में सबसे ज्यादा पेंशन धारक
आंकड़ों के मुताबिक खूंटी में सबसे ज्यादा 10333 पेंशन धारक हैं. वहीं अड़की में चार हजार 282, कर्रा में पांच हजार 717, मुरहू में पांच हजार 723, रनिया में दो हजार 681 व तोरपा में तीन हजार 927 पेंशन धारक हैं.
1057 लोगों को नहीं मिल रहा पेंशन
सूत्रों के मुताबिक बैंक खाता बंद होने या फिर आधार कार्ड में तकनीकी दोष के कारण 1057 लाभुकों को पेंशन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में विभाग का कहना है जिनका पासबुक चालू हो गया है. उनके खाते में पेंशन की राशि भेजने का काम शुरू हो गया है.
103 लोगों को पारिवारिक हित योजना का लाभ
जिले में अबतक कुल 103 लोगों को पारिवारिक हित योजना के तहत प्रति लाभुक 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है.
किस कैटेगरी के कितने पेंशन धारक
जिले में कुल 19 हजार 976 वृद्धा पेंशन धारक, 4114 विधवा पेंशन धारी, 410 नि:शक्त पेंशनधारक, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 5536 सहित आदिम जनजाति के 15 पेंशनधारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement