Advertisement
विधानसभा का घेराव 14 को
खूंटी : टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को अवध बिहारी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश संयोजक बजरंग प्रसाद ने कहा कि पिछले आंदोलन के समय शिक्षा सचिव ने संघ को आश्वस्त किया था कि तीन माह के अंदर विज्ञापन निकाल कर टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों […]
खूंटी : टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को अवध बिहारी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश संयोजक बजरंग प्रसाद ने कहा कि पिछले आंदोलन के समय शिक्षा सचिव ने संघ को आश्वस्त किया था कि तीन माह के अंदर विज्ञापन निकाल कर टेट पास पारा शिक्षकों की नियुक्ति स्कूलों में कर दी जायेगी.
लेकिन दो माह बीतने को है पर नियुक्ति की बाबत कोई विज्ञापन नहीं निकला. मांगों के आलोक में 14 मार्च को रांची में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर महतो, सचिव सचिन प्रसाद, उपसचिव हरिश्चंद्र नाग, सोमा कंडीर, राजीव कुमार, विनोद कश्यप, प्रवीण महतो, मोतीलाल महतो, शिवशंकर महतो, अशोक नाग, रामचंद्र महतो, उषा अोड़ेया, रोहित कुमार, हीरामोहन नाग, राम निरंजन महतो, दयामणि मुंडू, नारायण सिंह तोपनो, सचिन प्रसाद, अपिंद्र सिंह, अमृता कुमारी आदि पारा शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement