Advertisement
कमेंट्री में शमीम ने बनायी पहचान
डकरा : पांच से 16 फरवरी तक शिलौंग में आयोजित 12वें दक्षिणी एशियन खेल में कमेंट्री कर पिपरवार के शमीम आलम ने पूरी दुनिया तक अपनी आवाज पहुंचा दी. इस खेल का सीधा प्रसारण 120 देशों में किया गया. शमीम आलम डीडी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे. डीडी स्पोर्ट्स ने पूरे खेल का […]
डकरा : पांच से 16 फरवरी तक शिलौंग में आयोजित 12वें दक्षिणी एशियन खेल में कमेंट्री कर पिपरवार के शमीम आलम ने पूरी दुनिया तक अपनी आवाज पहुंचा दी. इस खेल का सीधा प्रसारण 120 देशों में किया गया. शमीम आलम डीडी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे थे.
डीडी स्पोर्ट्स ने पूरे खेल का सीधा प्रसारण के लिए पूरे देश से 63 कमेंट्रेटरों का चयन किया था. जिसमें झारखंड से शमीम इकलौते थे. इस खेल में मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगला देश, मालदीव, भुटान, नेपाल और अफगानिस्तान की टीम खेल रही थी.
कमेंटेटर जसदेव सिंह को अपना आदर्श माननेवाले शमीम पिपरवार में खनन अभियंता के पद पर सीसीएल में काम करते हैं. वे मूल रुप से गिरिडीह खड़गडीहा के रहनेवाले हैं. इसके पहले वे बीसीसीएल धनबाद मेें काम करते थे. वहीं सीजूआ में फुटबॉल मैच का कमेंट्री कर कमेंट्रेटर के रुप में पहचान बनायी. वे फुटबॉल और हॉकी खेल की कमेंट्री करते हैं.
शमीम ने प्रभात खबर से बाचीत में बताया कि गांव में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मैचों का आंखों देखा हाल सुनाने में रुचि थी. राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के बाद पिपरवार लौटने पर कईं साथियों ने उनका स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement