-मोनेट डेनियल कोल वाशरी
खलारी : वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में मोनेट डेनियल कोल वाशरी के मजदूर गुरुवार से हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने सुबह वाशरी के अंदर धरना दिया. समर्थन में जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी भी धरना पर साथ बैठे. कहा कि मजदूरों की मांग जायज है.
कोल इंडिया में असंगठित मजदूरों का वेतन बढ़ा और मोनेट में जहां कोयला का ही काम होता है, मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि एक माह पूर्व इन्हीं मांगों को लेकर हड़ताल किया गया था. तब प्रबंधन स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता के बाद वेतन बढ़ोतरी करने पर राजी हुआ था. उस समय प्रबंधन को एक माह का समय दिया गया था. एक माह बाद प्रबंधन ने जब इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो हड़ताल पर जाना पड़ा. इधर, हड़ताल के कारण वाशरी के अलावे साइडिंग का भी काम बंद रहा.
वार्ता में नहीं बन पायी सहमति : शाम में मजदूरों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. जिसमें प्रबंधन 10 प्रतिशत इंक्रीमेंट देने पर राजी हुआ. लेकिन मजदूरों ने इसे नकार दिया. प्रबंधन का कहना था कि वित्तीय हालत ठीक नहीं है. इसी कारण अधिकारियों का 10 प्रतिशत वेतन काटा गया.
जबकि मजदूरों का 10 प्रतिशत वेतन बढ़ाया गया है. इधर, मजदूरों का कहना था कि प्रत्येक साल 10 प्रतिशत इंक्रीमेंट मिलता है, जो दो साल से नहीं मिला है. इसी इंक्रीमेंट को इस साल 10 प्रतिशत बढ़ा कर दिया जा रहा है. मजदूरों ने यह भी कहा कि वेतन में एकरूपता नहीं है. जबतक उनकी मांगों नहीं मानी जाती, हड़ताल जारी रहेगा.