Advertisement
बुजुर्गों को मिला हक
खूंटी : अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. एसडीओ नीरज कुमारी ने कहा कि जनता दरबार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं से रु-ब-रु होना एवं उन्हें सुलभ रूप में सरकारी योजनाओं का हक दिलाना है. जनता दरबार को लेकर जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या […]
खूंटी : अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. एसडीओ नीरज कुमारी ने कहा कि जनता दरबार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं से रु-ब-रु होना एवं उन्हें सुलभ रूप में सरकारी योजनाओं का हक दिलाना है. जनता दरबार को लेकर जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में लोग पहुंचे.
सभी प्रखंड एवं अंचल व अन्य सभी कार्यालयों सहित बैंक के अधिकारी यहां मौजूद थे.सबसे ज्यादा बुजुर्ग वृद्धा व विधवा पेंशन मिलने की आस लिए आये थे. इनका कहना था कि निर्धारित उम्र होने पर भी उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. ऑन स्पॉट आवेदन लेकर पेंशन देने का निर्देश एसडीओ ने दिया. वृद्ध लोगों की यह भी समस्या थी कि उनके पास उम्र प्रमाण पत्र नहीं था. जनता दरबार में ऐसे लोगों को जांच सदर अस्पताल की टीम ने की. वृद्ध होने की पुष्टि की गयी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य कई विभागों की शिकायतें आयी. जिसपर एसडीओ ने कार्रवाई का निर्देश दिया. विद्यार्थियों की आय एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया. लोगों ने जनता दरबार के आयोजन की काफी सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement