खूंटी : उपायुक्त मुकेश कुमार ने सोमवार को समाज कल्याण, आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.उपायुक्त श्री कुमार ने पोषाहार वितरण पर असंतोष जताते हुए सभी सीडीपीओ को प्रत्येक माह कीसात तारीख तक पोषाहार राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र आमसभा कर चयन करने को कहा. सभी सीडीपीओ को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण को कहा.
आपूर्ति विभाग की बैठक में सभी बीएसओ को प्रखंडों के सभी कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन करने एवं केरोसिन का वितरण हर माह की 15 से 21 तारीख तक कर लेने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डीसी ने चिकित्सकों को ग्रामीण इलाकों में लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.