18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन समेत तीन को खदान में फेंकने की कोशिश

आरोपी डोजर अॉपरेटर निलंबित तीनों का चल रहा इलाज डकरा : एक डोजर ऑपरेटर ने बोलरो चालक सहित तीन लोगों को बोलेरो समेत उठा कर खदान में फेंकने की कोशिश की. घटना केडीएच खदान की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि पाली में दो शिफ्ट इंचार्ज मनोज रजक और प्रमोद कुमार कराड़िया बोलेरो से […]

आरोपी डोजर अॉपरेटर निलंबित
तीनों का चल रहा इलाज
डकरा : एक डोजर ऑपरेटर ने बोलरो चालक सहित तीन लोगों को बोलेरो समेत उठा कर खदान में फेंकने की कोशिश की. घटना केडीएच खदान की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि पाली में दो शिफ्ट इंचार्ज मनोज रजक और प्रमोद कुमार कराड़िया बोलेरो से कुछ काम का निर्देश देने डोजर ऑपरेटर महेंद्र भुइयां के पास गये. महेंद्र उस वक्त डोजर चला रहा था.
मनोज और प्रमोद बोलेरो से उतरे भी नहीं थे कि महेंद्र ने डोजर का बेल्ट बोलेरो में लगा कर उसे उलट दिया. जबतक चालक सहित उक्त दोनों कुछ समझ पाते, बोलेरो को तीन बार पलट दिया. किसी तरह तीनों बोलेरो से निकले अौर भागने लगे.
तब महेंद्र ने उन्हें कुचलने के लिए डोजर से पीछा किया. सह कर्मियों ने किसी तरह मनोज व प्रमोद को बचाया और महेंद्र को पकड़ कर डोजर बंद किया. बाद में महेंद्र समेत उक्त दोनों को अस्पताल लाया गया. जांच करने पर महेंद्र का शूगर 416 और बीपी 150/91 मिला. चिकित्सकों के अनुसार ऐसी स्थिति में दिमागी संतुलन बिगड़ सकता है. संभवत: घटना का कारण यही है. फिलहाल महेंद्र को रांची रेफर कर दिया गया. उसे निलंबित भी कर दिया गया है. मनोज और प्रमोद का इलाज डकरा अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें