Advertisement
शिकायत दर्ज, अस्पताल में छानबीन की
डकरा : संतोष कोशले द्वारा रांची हरिजन थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने गुरुवार को डकरा अस्पताल जाकर मामले की छानबीन की. मालूम हो कि 11 जनवरी को डकरा अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में केडीएच में ड्रील ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संतोष कोशले को प्रबंधन ने […]
डकरा : संतोष कोशले द्वारा रांची हरिजन थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने गुरुवार को डकरा अस्पताल जाकर मामले की छानबीन की. मालूम हो कि 11 जनवरी को डकरा अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में केडीएच में ड्रील ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संतोष कोशले को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था.
इसके बाद संतोष ने अस्पताल प्रबंधन पर जातिसूचक बात कह कर मारपीट का आरोप लगाते हुए हरिजन थाना में शिकायत दर्ज करा दी. इधर, हरिजन थाना प्रभारी ने अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके मिश्रा, सिनेटरी इंस्पेक्टर एसएन सिंह, सिस्टर सुषमा मिंज, संगीता टोप्पो व कृपा तिग्गा से तथा अस्पताल में भरती मरीजों घटना के संबंध में जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के लोगों के अनुसार संतोष आये दिन किसी न किसी बात को लेकर हंगामा करता रहता था.
वीरेंद्र पासवान ने खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय से भी मामले की जानकारी ली. खलारी थाना प्रभारी ने संतोष के आपराधिक मामलों की उन्हें जानकारी दी. पिछले माह वह युवती से छेड़खानी के मामले में जेल भी जा चुका है. हरिजन थाना पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement