23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार में नववर्ष का स्वागत

पिपरवार : वर्ष 2015 की विदाई व नववर्ष 2016 के स्वागत को लेकर पिपरवार ऑफिसर्स क्लब, श्रमिक क्लब व मगध आम्रपाली एरिया कैंप में गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ श्रमिक क्लब में क्षेत्र के कामगारों ने अपने तरीके से, जबकि डीएवी के समीप पंडाल लगा कर मगध आम्रपाली एरिया के अधिकारियों ने […]

पिपरवार : वर्ष 2015 की विदाई व नववर्ष 2016 के स्वागत को लेकर पिपरवार ऑफिसर्स क्लब, श्रमिक क्लब व मगध आम्रपाली एरिया कैंप में गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़
श्रमिक क्लब में क्षेत्र के कामगारों ने अपने तरीके से, जबकि डीएवी के समीप पंडाल लगा कर मगध आम्रपाली एरिया के अधिकारियों ने नववर्ष का स्वागत किया़ मुख्य समारोह बचरा आफिसर्स क्लब में शाम सात बजे शुरू हुआ़ इसमें पिपरवार एरिया के अधिकारी सपरिवार शामिल हुए़ इस दौरान कोलकाता से आयी ऑर्केस्ट्रा की टीम ने देर रात तक लोगों का भरपूर मनोरंजन किया़ रात 12 बजते ही पूरा इलाका पटाखों के शोर से गूंज उठा़
गीत–नृत्य के साथ हुआ नववर्ष का स्वागत : खलारी़ केडी खलारी में रंगारंग कार्यक्रमके साथ नवयुवकों ने नववर्ष का स्वागत किया़ झारखंड यूथ क्लब द्वारा नेहरू क्लब परिसर में आयोजित नववर्ष स्वागत कार्यक्रम में युवकों ने खूब धमाल मचाया़ शाम से ही हिंदी, नागपुरी गीत बजने लगे थे़ देर शाम से ही युवक गीतों पर थिरकने लगे़ रात के 12 बजते ही वर्ष 2016 के स्वागत के लिए आकाश पटाखों के शोर से गूंज उठा़ इस कार्यक्रम में विक्की सिंह, टुनटुन सिंह, अजय सिंह, टुटू सिंह, रवि सिंह, सिंटू सिंह, राजू पासवान, विवेक पंडित, मिक्की पासवान, अरुण यादव, राहुल निषाद व प्रदीप पासवान सहित अन्य शामिल थे़ इधर, केडी, धमधमिया व लपरा आदि में भी नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किये गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें