Advertisement
संत जोसेफ डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का धरना शुरू
तोरपा. कॉलेज को मिली अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर संत जोसेफ इंटर व डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार से डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने पठन–पाठन को बाधित किये बिना प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना शुरू किया. इंटर के शिक्षक व शिक्षकेतर […]
तोरपा. कॉलेज को मिली अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर संत जोसेफ इंटर व डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार से डिग्री कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने पठन–पाठन को बाधित किये बिना प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना शुरू किया.
इंटर के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी बेमियादी हड़ताल समाप्त कर बुधवार से क्रमबद्ध धरना शुरू करने का निर्णय लिया है. संत जोसेफ इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश तोपनो ने कहा कि इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा प्रपत्र भरा जाना है.
अत: छात्र हित में उन्होंने हड़ताल समाप्त कर पठन–पाठन व कार्यालय का काम बाधित किये बिना धरना शुरू करने का निर्णय लिया है. धरना पर बैठने वाले डिग्री कॉलेज के शिक्षकों में संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार राय, पौलुस कुल्लू, मधुकर सिन्हा, रंजन कुमार, जगन्नाथ महतो, विनोद सुरीन, प्रशांत तिरू, रेजिना तोपनो, जयवंती गुड़िया, सुनील लकड़ा, दिनेश साहू, राॅबर्ट बरजो, प्रकाश तोपनो, हेरमन तोपनो, राजेंद्र साहू, रवींद्र तोपनो आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement