…संशोधन..कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान…ओके फोटो 15 मतदान कराकर लौटते मतदानकर्मी.फोटो 16 मतपेटी जमा करने की प्रक्रिया पूरी करते मतदानकर्मी -मुरहू प्रखंड में 63.92 % मतदानखूंटी. पंचायत चुनाव के दूसरेे चरण में शनिवार को मुरहू व तोरपा प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. डीआरडीए के निदेशक श्याम नारायण राम ने पत्रकारों को बताया कि मुरहू प्रखंड में 63.92 % मतदान हुआ. इधर, शनिवार सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ मतदान केेंद्रों में उमड़ने लगी थी. कई बूथाें में वोट डालने के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा. मतदान प्रक्रिया पूरी करने में अधिकारियों को काफी समय लग रहा था. बावजूद इसके मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान के लिए मुरहू में 170 तथा तोरपा में 186 बूथ बनाये गये थे. उक्त बूथों पर 356 पीठासीन पदाधिकारी तथा 1068 पोलिंग पार्टी को लगाया गया था. मुरहू प्रखंड के 24 संवेदनशील व 100 अतिसंवेदनशील तथा तोरपा के 63 संवेदनशील व 123 अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इसके अलावा सभी मतदान केेंद्रों में पुलिस की गश्ती जारी थी. मतदान को लेकर संबंधित क्षेत्र में वाहनों का परिचालन काफी कम हुआ. उपायुक्त व एसपी बूथों का निरीक्षण करते देखे गये. मतदान खत्म होने के बाद मतदानकर्मी मतपेटी को सील कर बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित वज्रगृह में जमा करने के लिए रवाना हो गये. सुदूर गांवों के बूथों से देर रात तक मतदनकर्मी व मतपेटियों का आना जारी था.राम भरोसे अधिकांश बूथ : दोनों प्रखंडों के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र स्थित बूथ पर दो-तीन होमगार्ड के जवान व पुलिस चौकीदारों के भरोसे मतदान हुआ. इसे पूर्व जिला प्रशासन ने सभी बूथों पर समुचित सुरक्षा (पुलिस बल की तैनाती) का दावा किया था. मतदानकर्मियों का कहना था कि सबकुछ राम भरोसे सही सलामत संपन्न हो गया.
…संशोधन..कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान…ओके
…संशोधन..कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान…ओके फोटो 15 मतदान कराकर लौटते मतदानकर्मी.फोटो 16 मतपेटी जमा करने की प्रक्रिया पूरी करते मतदानकर्मी -मुरहू प्रखंड में 63.92 % मतदानखूंटी. पंचायत चुनाव के दूसरेे चरण में शनिवार को मुरहू व तोरपा प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. डीआरडीए के निदेशक श्याम नारायण राम ने पत्रकारों को बताया कि मुरहू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement