किसानों ने मनाया फसल प्रदर्शन दिवस..ओकेफोटो – फल के पौधों के साथ सम्मानित किसान।बुंडू. प्रखंड के भोरंगाडीह गांव में मंगलवार को पायोनियर कंपनी द्वारा किसान प्रदर्शन दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार व संजय कुमार ने बताया कि कम बारिश होने पर भी इस वर्ष पायोनियर कंपनी की 27पी31 धान लगाने वाले किसानों ने अच्छी पैदावार प्राप्त की है. इस अवसर पर कंपनी की ओर से राधा नाथ अहीर, गोपाल अहीर, दीपक मुंडा, राम चरण सिंह व शिवचरण महली को पौधा देकर सम्मानित किया गया. सिम्बोसिस स्कूल बुण्डू को सी.बी.एस.ई. दिल्ली की मान्यता मिली।सिम्बोसिस स्कूल ऑफ सोशल सर्विस द्वारा संचालित सिम्बोसिस पब्लिक स्कूल ऐदलहातु बुण्डू को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन दिल्ली की ओर से मान्यता दी गई है। यह पांच परगना क्षेत्र का एकमात्र इंगलिश मेडियम स्कूल है। विद्यालय को मान्यता मिलने से यहां के छात्र 10 वीं तक की पढ़ाई यहीं से पूरी कर सकेंगे। सीबीएसई से मान्यता मिलने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। प्राचार्या ताराना अली बेगम निदेशक अली अल अराफात ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीबीएसई दिल्ली बोर्ड के प्रति आभार प्रकट किया है। विद्यालय के संस्थापक व पूर्व विधान पार्षद अमानत अली ने कहा उनका सपना था कि पांच परगना क्षेत्र में सीबीएसई का एक अच्छा विद्यालय खुले। विद्यालय को मान्यता मिलने से उनका सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि रांची से टाटा तक एक मात्र सीबीएसई से मान्यता गा्रमीण क्षेत्र का यह विद्यालय होगा। विद्यालय को मान्यता मिलने से पांच परगना के छात्र अभिभावकों को सीधा लाभ मिलेगा। इधर हर्ष प्रकट करने वाले में विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र ‘ार्मा, उदय कुमार, पियुष ‘ाुक्ला, पारन कुमारी, मुकुन्द झा, रेहल खान, आदि ‘ाामिल हैं।
BREAKING NEWS
किसानों ने मनाया फसल प्रदर्शन दिवस..ओके
किसानों ने मनाया फसल प्रदर्शन दिवस..ओकेफोटो – फल के पौधों के साथ सम्मानित किसान।बुंडू. प्रखंड के भोरंगाडीह गांव में मंगलवार को पायोनियर कंपनी द्वारा किसान प्रदर्शन दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार व संजय कुमार ने बताया कि कम बारिश होने पर भी इस वर्ष पायोनियर कंपनी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement